Breaking NewsTop Newsगुजरातदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्विट कर दी जानकारी

किसी ने ठीक ही कहा है कि कोरोना वायरस पद, अमीरी-गरीबी, स्त्री-पुरुष, उम्र इत्यादि को लेकर कोई भेदभाव नहीं करता है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोविड-19 की जाँच करवा लें।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।