Breaking NewsFoodsTop Newsदेशवायरलसोशल मीडिया

देवघर का अरविंद पंडित बिना रुके कर रहा है लोगों की मदद

सेवा का भाव जब व्यक्ति के मन में जागृत होता है तब वह बिना रुके बिना थके समाज के कार्य करने लगता है। कुछ ऐसे ही कार्य कर रहे हैं झारखंड के देवघर में रहने वाले अरविंद पंडित ।

अरविंद पंडित ने सेवा कार्य की शुरुआत देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन के लगने के बाद शुरु कर दी थी, जिसका सिलसिला अनलॉक-3 तक चल रहा है। अरविंद को लोग ‘हीरा दा’ के नाम से भी जानते हैं। भूखमरी से परेशान लोगों के लिए अरविंद ने इस कोरोनाकाल में ऐसा बेहतरीन सामाजिक कार्य किया है जिसकी प्रशंसा सारा समाज कर रहा है।

बता दें कि उन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद करने का एक विशेष अभियान चलाया और इसके तहत लोगों को अपने स्तर पर मदद पहुंचाई।

अपने इस अभियान के तहत लगभग 4000 से ज्यादा लोगों को राशन पहुंचाया जा चुका है और जो लोग कोरोना की चपेट में आ रहे थे ऐसे मरीजों के घरों को सैनिटाइजेशन करवाने का कार्य भी अरविंद ने अपने स्तर पर किया है। साथ ही, उन परिवारों के घर जरूरी राशन पहुंचाने का कार्य किया और 6000 लोगों को मास्क भी वितरित कर चुके हैं ।

अरविंद पंडित के इस नेक कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है और लोग उनके किए कार्यों को एक दूसरे के साथ साझा भी कर रहे हैं ।

 

Tags

5 Comments

  1. #Respect #Motivated #Humbled #Honoured #Dignity #many more🙏🙏🙏🙏🙏

    #Need more people like this in our nation… 🙏🙏

    #Feeling motivated…🙏🙏🙏

  2. Kaafi badhiyaa Kam ker rhe h Sri Arvind Pandit, ese burey waqt p Jo insaaniyaat k naate niswaarth bhav s kuch ker jaaye wahi saccha HERO kehlaata h..

    Cheers to your good works!👌🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close