
बेशक अभी देशभर में लॉकडाउन के चलते
स्कूल, कॉलेज बंद चल रहे हों लेकिन हरियाणा सरकार रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य के 9 जिलों में 10 महिला कॉलेजों को शुरू करने का उपहार देने जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रक्षा बंधन वाले दिन 3 अगस्त को इस बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए औपचारिक घोषणा करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इसी शैक्षणिक सत्र से इन 10 कॉलेजों में दाखिला शुरू हो जाएगा। मौजूदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इन दस नए महिला कॉलेजों का संचालन किया जाएगा और नियमानुसार दाखिला प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दस नए महिला कॉलेज खोलने की उद्घोषणा से संबंधित एक अधिकारिक पत्र
आदेश के अनुसार सोनीपत के भैंसवाल कलां तथा बरौदा, हिसार के अग्रोहा, सिरसा के गोरीवाला, भिवानी के इस्सरवाल, पंचकूला के मोरनी, यमुनानगर के प्रतापनगर, कैथल के लड़ाना चाकू, जींद के छत्तर और नूंह के फ़िरोज़पुर झिरका में ये 10 नए महिला कॉलेज खोले जाएंगे। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि इन महिला कॉलेजों के माध्यम से आसपास के गांवों तथा शहरों की बेटियों को एडमिशन देकर उच्च शिक्षा का मौका दिया जाए।
गौरतलब है कि हरियाणा में वर्ष 2014 तक कुल 105 राजकीय कॉलेज थे। इनमें महिला कॉलेजों की संख्या 31 थीं। वर्ष 2014 से अब तक हरियाणा में खट्टर सरकार 52 नए कॉलेज शुरू कर चुकी है जिसमें 30 महिला कॉलेज हैं।