Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरल

अयोध्या में राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

विश्व के साथ भारत पर भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर भी कोरोना का संकट मंडराने लगा है। जानकारी के मुताबिक, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के एक शिष्य पुजारी प्रदीप दास भी हैं। राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी भी राम लला की सेवा करते हैं। साथ ही, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि 5 अगस्त को राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम होने वाला है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 गणमान्य लोग शिरकत करने वाले हैं। दरअसल कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को न्योता नहीं दिया गया है। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की निर्धारित तिथि 5 अगस्त है, किंतु 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा। यहां दीवाली जैसा माहौल बनाया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन की ओर से अयोध्या शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा आम लोगों से भी अपील की जाएगी कि वो अपने घरों के बाहर दिए जलाएं।
जानकारी के मुताबिक,अब तैयारी में लगे सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे परिसर को सैनेटाइज भी किया जाएगा। वहीं भूमिपूजन में आने वाले हर शख्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें परिसर में एंट्री मिलेगी। इस दौरान प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close