Breaking NewsTop Newsदेशमनोरंजनसोशल मीडिया

जन्मदिन पर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिये निकाली 3 लाख नौकरियां

  • आज अभिनेता सोनू 47 साल के हो गए । लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू सूद ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए भी बेहद खास तैयारी की है। इस मौके पर वे देश के कई हिस्सों में मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने वाले हैं। इसके अलावा वे अस्पताल में भर्ती एक्टर अनुपम ओझा की मदद भी कर रहे हैं।

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान सोनू ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर मैंने देशभर में चिकित्सा शिविरों के आयोजन की योजना बनाई है। उनके मुताबिक इस पहल में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।

वहीं इसके साथ ही उन्होँने एक रोजगार पोर्टल से करार करते हुए प्रवासी मजदूरों के 3 लाख नौकरियां निकालने की भी घोषणा । इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी।

इसके अलावा उन्होँने निःशुल्क जांच शिविर के बारे में बताया, एक रिपोर्ट की माने तो सोनू सूद ने ग्राम पंचायतों और मुखियाओं के साथ समन्वय करते हुए इन शिविरों के लिए तैयारी की है, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए उनका आयोजन हो सके। सोनू ने बताया कि इन निःशुल्क कैम्प्स के आयोजन के लिए वे उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओड़िशा के कई डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, जहां लोग आकर अपना चेकअप करा सकेंग ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close