Breaking NewsTop Newsउत्तराखंडक्राइमवायरलसोशल मीडिया

बाइक सवार के माथे पर पुलिसकर्मी ने घोंपी चाबी, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

बेशक उत्तराखंड को एक पावन धरती के रूप में जाना जाता है मगर राज्य पुलिस की एक असंवेदनशील हरकत ने क्षेत्र को अशांत कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर सीपीयू की चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक के माथे पर पुलिसकर्मी द्वारा चाबी घोंपने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोतवाली के आगे एनएच 87 में जाम लगा दिया और पुलिस और सीपीयू के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पत्थरबाजी चालू कर दी।
सीपीयू कर्मी द्वारा युवक के माथे पर चाभी घोंपने के मामले में डीजी एलओ अशोक कुमार ने संज्ञान लिया है। डीजी के निर्देश के बाद सीपीयू दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच बाजपुर सीओ को सौंपी गयी है।

बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब पौने आठ बजे रंपुरा वार्ड नंबर 23 निवासी दीपक अपने दोस्त प्रेमपाल के साथ इंदिरा चौक से बाइक में पेट्रोल भराने के बाद घर लौट रहा था। इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सीपीयू कर्मियों ने उसे रोकते हुए वाहन के कागज मांगे। इसी दौरान दोनों में बहस हो गई तो सीपीयू कर्मी ने बाइक की चाबी निकाल ली। जब युवक ने बाइक की चाबी मांगनी शुरू की तो सीपीयू कर्मी के हाथ में पहले से मौजूद बाइक की चाबी उसने युवक के माथे में घुसा दी। दर्द से कराहता हुआ युवक जब रंपुरा पहुंचा तो माथे पर चाबी घुपी देख लोगों का पारा चढ़ गया। जिससे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया तो गुस्साई भीड़ ने पत्थरबाजी चालू कर दी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि किसी भी तरह से कानून अपने हाथ में ना लें।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close