Breaking NewsTop Newsप्रदेशमध्य प्रदेश

फुटपाथ पर जूते-चप्पल बेचने वाले की बेटी बनी टॉपर

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में फुटपाथ पर चप्पल-जूते की दुकान लगाने वाली की बेटी ने जीव विज्ञान समूह की थर्ड टॉपर बन प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। बेटी ने ये परिणाम एमपी बोर्ड की 12वी की परीक्षा में हासिल किया है ।

बेटी का रिजल्ट देख उसके माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं और घर पर बधाई देने वाले लोगों का भी तांता लगा हुआ है।
रिजल्ट आने के बाद टॉपर मधु आर्य ने कहा कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है और समाज की सेवा का कार्य करना चाहती है ।

मधु के जीव विज्ञान समूह में 500 में से 485 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त की है। मधु अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर को देती है। वह हर दिन घर में 5-8 घंटे तक पढ़ाई करती थी। बेटी की पढ़ाई में आगे कोई रुकावट पैदा न हो, इसलिए पिता अभी से मदद की मांग कर रहे हैं।

वहीं, उसके पिता बेटी की पढ़ाई के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगा रहे हैं। मधु के पिता कन्हैया श्योपुर के गांधीनगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बिटिया सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ती थी। कन्हैया आर्य फुटपाथ पर चप्पल-जूते बेचकर परिवार की आजीविका चलाते हैं।

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close