Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशगुजरातदेशवायरलसोशल मीडिया

कथावाचक मोरारी बापू राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे पांच करोड़ रुपये दान

नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर विवाद का निपटारा करने के बाद देश में राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर सभी देशवासी उत्साहित हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेता शामिल होंगे। अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। गुजरात के भावनगर के तलगाजरडा में डिजिटल माध्यम से रामकथा करने वाले संत मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से इस दान करने की घोषणा की है।

विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि रामलला मंदिर के निर्माण के लिए देश के समस्त हिंदूओं से पैसे इकट्ठा किए जाएंगे। कथावाचक मोरारी बापू ने यह भी कहा कि चित्रकूट धाम तलगाजरडा में स्थित हमारे आश्रम की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, जो भी श्रोता भगवान श्रीराम के भक्त हैं और रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए दान करना चाहते हैं उनकी तरफ से पांच करोड़ रुपये का दान किया जाएगा।
विश्व हिन्दू परिषद् व ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने बताया कि अनेक श्रद्धालु चांदी की शिलाएं लेकर अयोध्या आ रहे हैं। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बैंक में धन चाहिए, चांदी नहीं चाहिए। इसलिए जो श्रद्धालु चांदी दान में दे रहे हैं, मेरा उन भक्तों से निवेदन है कि वो उस चांदी के समान रुपया बैंक अकाउंट में जमा करें।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close