Breaking NewsTop NewsWorldदेशराजस्थानवायरलविदेशसोशल मीडिया

युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक बार फिर दर्ज करवाया अपना नाम

राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के लिए विश्व स्तर पर एक खास पहचान बनाए हुए है। इसी पहचान को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं शहर के कलाकार। 2 अगस्त 1985 को पिंक सिटी जयपुर में जन्मे युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने कठिन परिश्रम करते हुए एक बार फिर जयपुर शहर का नाम वैश्विक स्तर पर चमकाने का काम किया है। मिनिएचर स्कल्पचर आर्टिस्ट नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर दस दिन तक कठिन मेहनत करते हुए पेंसिल की ग्रेफाइट पर 21.3 सेंटीमीटर लंबी एक चेन बनाई है। इस चेन में 101 कड़ी (छल्ले) बने हुए हैं। युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति के अनुसार, इस पेंसिल चेन का एक छल्ला बनाने में उन्हें कम से कम एक घंटा लग जाता था। शहर के युवा मूर्तिकार की यह उपलब्धि ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गई है। गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम की तरफ से नवरत्न प्रजापति को एक गोल्ड मेडल, एक प्रमाण पत्र दिया गया है।

मूर्तिकार नवरत्न ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो संदेश जारी करते हुए अपनी इस उपलब्धि को सभी देशवासियों, गुरुजनों, परिवार के सदस्यों और विशेष रूप से प्रजापति समाज के लोगों को समर्पित किया है।

लघु और मूर्तिकला कलाकार नवरत्न प्रजापति इससे पहले भी कई वैश्विक उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। जिनमें चने की दाल पर मोटरसाइकिल, सबसे छोटी लालटेन, पेंसिल की नोक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप सिंह सहित कई कृतियां शामिल हैं।

दो साल पहले नवरत्न प्रजापति ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 1.4 सेंटीमीटर आकार की मूर्ति को पेंसिल की नोक पर बनाया था जिसके लिए इनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में शामिल किया गया था। इसके लिए इंडिया बुक ने इन्हें एक गोल्ड मेडल, इंडिया बुक तथा एक प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया था। मूर्तिकार नवरत्न ने मात्र दो दिन में पेंसिल की नोक पर यह मूर्ति बना दी थी।

 

संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर की पेंसिल की नोक पर बनाई गई एक कृति

मात्र चार दिन में महाराणा प्रताप की 0.6 सेंटीमीटर की प्रतिमा बनाते हुए मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

राजस्थानी मिट्टी में जन्मे युवा कलाकार नवरत्न प्रजापति चंद्रयान-2 का क्ले मॉडल बना चुके हैं। साथ ही, भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करते हुए मूर्तिकार नवरत्न ने क्रिकेट वर्ल्डकप का क्ले मॉडल बनाया था।

 

शहर के युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने मिट्टी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की योग करते हुए एक प्रतिमा भी बनाई हुई है।

 

पेंसिल की नोक पर गणेश की एक सेंटीमीटर की बनाई गई मूर्ति 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close