Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेशराजनीतिवायरल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की अपील

जहां देश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 लाख से ज्यादा हो चुकी है और मध्य प्रदेश में 26 हजार से अधिक संक्रमित मरीज पंजीकृत किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वंय ट्विट करते हुए इस बात की पुष्टि की है और लोगों से अपील भी की है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए ट्विट में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए थे, वो अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें। बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार में 50 वर्षीय कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कैबिनेट मंत्री भदौरिया 21 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्विट किया है।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से 4 अगस्त सुबह 8 बजे तक तक लॉकडाउन लागू कर चुकी है।