Breaking NewsTop Newsदेशवायरल

चीनी सेना के हमले में शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी बनी डिप्टी कलेक्टर

15 जून को गलवान घाटी में चीन की सेना द्वारा अचानक किए गए हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शहीद हुए थे। तेलंगाना सरकार ने शहीद कर्नल की पत्नी संतोषी को डिप्टी कलेक्टर बना दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कर्नल संतोष बाबू के परिवार से मुलाकात की और उनकी पत्नी संतोषी को डिप्टी कलेक्टर का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संतोषी की पोस्टिंग हैदराबाद या इसके आसपास के इलाकों में ही दी जाए। साथ ही, उन्होंने अपनी सचिव स्मिता संभरवाल को संतोषी की तब तक मदद करने को कहा, जब तक वह पूरा प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर लेती हैं।

शहीद कर्नल संतोष बाबू की शहादत पर तेलंगाना सरकार ने कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया था। बता दें कि सीएम ने संतोषी को 4 करोड़ रुपये और कर्नल संतोष के माता-पिता को 1 करोड़ रुपये का चेक दिया है।

गौरतलब है कि कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी अपनी 8 साल की बेटी और 3 साल के बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं। संतोषी की मां हैदराबाद में रहती हैं। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 711 यार्ड (2,133 फीट) के प्लॉट का आवंटन पत्र भी सौंप दिया गया है। तेलंगाना सरकार के इस फैसले की काफी प्रशंसा की जा रही है। चूंकि हमारे देश के वीर जवान हमारी रक्षा करने की जिम्मेदारी के चलते शहीद हो जाते हैं। अतः उनके परिवार का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की भी होती है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close