Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजस्थानविदेश

2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी को अंतरराष्ट्रीय संस्था में सलाहकार नियुक्त किया गया

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच की टॉपर और भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी टीना डाबी ने अब वैश्विक स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टीना डाबी को अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कमेटी फॉर ब्रिक्स सीसीआई यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-2023 के लिए इंडियन चैप्टर का तीन साल के लिए अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। टीना डाबी ब्रिक्स यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक साल आयोजित होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, व्यवसाय की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देने का काम करेंगी।

इस बात की जानकारी ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहायक निदेशक दीपांशा सिंघी ने दी है। बता दें कि टीना डाबी भारत की पहली ऐसी आईएएस अधिकारी हैं, जिनका इस पोस्ट के लिए चयन हुआ है। यह एक अवैतनिक पद है। राजस्थान के भीलवाड़ा में एसडीएम पद पर तैनात आईएएस टॉपर टीना डाबी ने बताया कि अगर युवा इस कार्यक्रम से जुडना चाहते हैं तो सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ब्रिक्स, विकासशील देशों का एक संगठन है। इसके सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका है। ब्रिक्स सीसीआई की स्थापना 2012 में हुई। यह नीति आयोग के पैनल में शामिल है और इसे संयुक्त राष्ट्रसंघ से भी मान्यता प्राप्त है।

टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए आईएएस की ट्रेनिंग में भी पहली रैंक हासिल की थी। इसके लिए उन्हें प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। आईएएस बनने के बाद टीना डाबी ने कश्मीर के ही आईएएस टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। मुस्लिम से शादी करने के कारण टीना डाबी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। बता दें कि टीना डाबी ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन(नई दिल्ली) से राजनीतिशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की हुई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close