Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेश

अमेठी की महिलाओं को आत्मदाह के लिये कांग्रस नेताओं ने उकसाया !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लोकभवन के सामने अमेठी (Amethi) की मां-बेटी द्वारा आत्मदाह किए जाने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में तब ब्दा मोड़ आया जब इस घटना को एक साजिश से जोड़कर देखा गया और एमआईएम और कांग्रेस नेता सहित 4 के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया ।

बता दें कि शुक्रवार शाम राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने अमेठी की रहने वाली एक मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसमें मां साफिया 80 प्रतिशत से अधिक जल गई है जबकि बेटी गुड़िया लगभग 20 फीसदी जल गई है. जिसके बाद मां-बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों अमेठी के जामो नगर की रहने वाली हैं । इस घटना के बाद योगी सरकार सवालों के घेरे में आ गई, जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए कारवाई की गई और मामले में जामो थाने के एसओ सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए ।

वहीं इस घटना में अमेठी के एमआईएम के जिला अध्यक्ष कदीर खान और अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है. इसके अलावा आसमां और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस साजिश में आया है. पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने इस मामलें में ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा, पहले तो उन्होंने (विपक्ष) जनता का पैसा लूटा और अब अपने सियासी स्वार्थ की पूर्ति के लिए महिलाओं को जिंदा जलाने पर उतर आए हैं. ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वे अमेठी हार गए. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे बीजेपी के सामने नहीं टिक सकते. ईरानी ने कहा, सब इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रिंसेस (राजकुमारी) गद्दी पर निशाना साधना चाहती हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close