Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेश
अमेठी की महिलाओं को आत्मदाह के लिये कांग्रस नेताओं ने उकसाया !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लोकभवन के सामने अमेठी (Amethi) की मां-बेटी द्वारा आत्मदाह किए जाने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में तब ब्दा मोड़ आया जब इस घटना को एक साजिश से जोड़कर देखा गया और एमआईएम और कांग्रेस नेता सहित 4 के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया ।
Lucknow: Two women attempted self-immolation near Lok Bhavan. Naveen Arora, Joint Police Commissioner (Law & Order) says, "One woman was saved by police, other woman is in critical condition. They will also be tested for #COVID19." (17.07.20) pic.twitter.com/gqgMQNeuFI
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2020
बता दें कि शुक्रवार शाम राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने अमेठी की रहने वाली एक मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसमें मां साफिया 80 प्रतिशत से अधिक जल गई है जबकि बेटी गुड़िया लगभग 20 फीसदी जल गई है. जिसके बाद मां-बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों अमेठी के जामो नगर की रहने वाली हैं । इस घटना के बाद योगी सरकार सवालों के घेरे में आ गई, जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए कारवाई की गई और मामले में जामो थाने के एसओ सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए ।
MIM leader Kadir Khan and one other accused arrested. A Sub-Inspector, a Head Constable and 2 Constables suspended for negligence of duty. Departmental action to be initiated against them: Sujeet Pandey, Lucknow Police Commissioner
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2020
वहीं इस घटना में अमेठी के एमआईएम के जिला अध्यक्ष कदीर खान और अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है. इसके अलावा आसमां और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस साजिश में आया है. पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
That they loot public money is a given …
now they stoop to the level of burning women alive to meet their political goals …
all because they lost Amethi …
all because they can’t stand BJP …
all because the Princess now wants a shot at the throne. pic.twitter.com/vaiDsN4Mla— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 18, 2020
केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने इस मामलें में ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा, पहले तो उन्होंने (विपक्ष) जनता का पैसा लूटा और अब अपने सियासी स्वार्थ की पूर्ति के लिए महिलाओं को जिंदा जलाने पर उतर आए हैं. ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वे अमेठी हार गए. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे बीजेपी के सामने नहीं टिक सकते. ईरानी ने कहा, सब इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रिंसेस (राजकुमारी) गद्दी पर निशाना साधना चाहती हैं।