Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमनई दिल्लीवायरल

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नेपाली युवक का मुंडन करवा कर सिर पर लिखा जय श्रीराम, मुकदमा दर्ज

भारतीय सैनिकों पर चीन की सेना द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण व्यवहार से आहत होकर सारे देश ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की मुहिम चलाई थी । जिसके बाद भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का निर्णय लिया था । अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा भारत और भारतीय संस्कृति को लेकर हर दिन अस्वीकार्य बयानबाजी की जा रही है जिससे भारत के कुछ लोग आहत होकर प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे हैं । बेशक इस हरकत का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं । अब देखना होगा कि भारत सरकार इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती है ।
खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक पर एक नेपाली युवक का सिर मुंडन करते हुए उसका वीडियो वायरल करना गुरुवार को महंगा पड़ गया। अरुण पाठक के विरुद्ध भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया जिसके बाद भेलूपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दायर कर लिया है।

बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पिछले दिनों एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने भगवान राम को नेपाली और अयोध्या को नेपाल में बताया था। विश्व हिंदू सेना ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें हिंदू सेना ने यह चेतावनी दी है कि नेपाली प्रधानमंत्री अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगें नहीं तो भारत में नेपालियों को गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने स्वयं गुरुवार को अपने फेसबुक पर नेपाली युवक के मुंड़े हुए सिर और उस पर श्रीराम लिखी वीडियो डाल दी। आरोप है कि पाठक ने अस्सि घाट पर उक्त नेपाली युवक को पकड़ कर उसका मुंडन करवाया और उसके सिर में जय श्रीराम लिख दिया। आरोप यह भी है कि उक्त युवक से ओली मुर्दाबाद और जय श्रीराम के नारे लगवाए गए। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान श्रीराम को लेकर दिए गए बयान के बाद पूरे भारत में रोष देखने को मिल रहा है।कार्यकर्ताओं ने पोस्टर गंगा घाटों समेत नेपाली मंदिर पशुपतिनाथ के दीवारों पर चस्पा किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष और इस घटनाक्रम में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने नेपाल का नया नक्शा अपनी संसद में पास कराया है, इस विवादित नक़्शे में तीन भारतीय क्षेत्रों को नेपाल के हिस्से के तौर पर दिखाया है जिससे दोनों देशों के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close