Breaking NewsTop Newsदेश
लद्दाख पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना का हौंसला बढ़ाने के लिये चलाई रायफल

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना के साथ लेह पहुंचे है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्टाकना (लेह) में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया। तीनों वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और नियंत्रण रेखा (LOC) पर स्थिति का जायजा लेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह का दौरा किया था और सैनिकों का हौसला बढ़ाया था।
Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane at Stakna, Leh. pic.twitter.com/2OUOLyJHwE
— ANI (@ANI) July 17, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह जब पहुंचे तो वहां उन्होंने सेना के अत्याधुनिक रायफल से निशाना भी साधा। इस दौरान सेना प्रमुख नरवणे ने उनकी मदद की।
आपको बता दें कि पाकिस्तान एलओसी के पार से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, चीन ने हाल के दिनों में भारत और उसके पूर्वी पड़ोसी के बीच तनाव को बढ़ाते हुए लद्दाख क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की, जिसके कारण लगातर भारतीय सेना और भारत सरकार इस दिशा में सक्रिय है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह यात्रा के बाद इस यात्रा को भी अहम माना जा रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना हो रही है ।
तीन जुलाई को लद्दाख की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था, “लेह, लद्दाख से लेकर सियाचिन और कारगिल और गालवान के बर्फीले पानी तक, हर पर्वत, हर चोटी पर भारतीय सेना की वीरता देखी गई है।”
पीएम मोदी ने कहा था, ‘विस्तारवाद का दौर अब खत्म हो चुका है। अब सिर्फ विकास की बात होगी। इतिहास ने देखा है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।’