Breaking NewsTop Newsराजनीतिवायरलहरियाणा
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, नातिन और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, भतीजी की बेटी और दामाद शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने मोबाइल टीम को मंत्री के रिश्तेदार के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर भेजकर परिवार और उनके संपर्क में आने वाले 100 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं ।
कुछ दिन पहले अनिल विज के पैर में चोट लगने पर स्वास्थ्य मंत्री के नज़दीकी लगातार अनिल विज से घर पर मुलाकात करने आते रहे हैं । इसीलिए एहतियात के तौर पर मंत्री अनिल विज ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी पहली कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह परिवार डिफेंस कॉलोनी में रहता है और परिवार के घर के बाहर होम क्वारंटीन का पोस्टर भी लगाया गया है।
बता दें कि अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या 243 हो गई है। कल अंबाला में कोरोना के 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं अच्छी खबर यह है कि 40 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। हरियाणा राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 23618 हो गई हैं। मरने वालों का आंकड़ा 329 पर पहुंच गया है। हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 577 मरीज ठीक हुए हैं ।