Breaking NewsTop Newsक्राइमबिहारवायरल

बिहार में आइसोलेशन वार्ड में तैनात गार्ड ने नाबालिग बच्ची से किया रेप, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

बेहद चिंताजनक बात है कि पूरा देश कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगा हुआ है किन्तु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कोरोना से प्रभावित लड़कियों से छेड़खानी करते पकड़े जा रहे हैं । ताज़ा मामला बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत पीएमसीएच अस्पताल का बताया जा रहा है। जिसमें 8 जुलाई को रात 2 बजे आइसोलेशन वार्ड में तैनात गार्ड महेश प्रसाद ने आइसोलेशन वार्ड के बाथरूम में ले जाकर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था । जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग लड़की को उसी दिन पटना के चाइल्ड होम से इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) लाया गया था। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद बिहार पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाने में आरोपी के खिलाफ रेप, छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

देर रात की गई इस घटना के बाद भी आरोपी गार्ड लगातार नाबालिग से छेड़छाड़ करता था। इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा तब हुआ, जब चाइल्ड वेलफेयर की महिलाकर्मी सामान्य प्रक्रिया के तहत 15 जुलाई को लड़की का हाल जानने के लिए आइसोलेशन सेंटर पहुंची थी। तब पीड़ित लड़की ने रोते हुए सारी घटना बताई थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। बता दें कि 8 जुलाई को पीड़िता पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली थी। इसके बाद उसे चाइल्ड केयर होम में भेज दिया गया था। महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा है कि पीएमसीएच में 15 साल की बच्ची से रेप की सूचना मिली है। इस मामले में महिला थाना प्रभारी द्वारा उन्हें बताया गया है कि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। अगले दिन 164 के तहत बयान दर्ज हो जायेगा। दोषी को सजा मिले, इसके लिए प्रशासन से बात कर वो खुद मामले की मॉनिटरिंग करेंगी।
कुछ दिन पहले पंचकूला के सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा स्टाफ नर्स से छेड़खानी की शिकायत मिलने पर अन्य स्टाफ नर्सों ने आरोपी डॉक्टर की हस्पताल में ही जमकर पिटाई की थी । आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है किन्तु अभी तक डाक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close