Breaking NewsTop Newsक्राइमजम्मू-कश्मीरराजनीति
बेखौफ आतंकियों ने कश्मीर में भाजपा नेता का किया अपहरण

बेशक जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हट चुकी है । जिससे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते देश के नागरिकों द्वारा अब वहां शांति बहाली की उम्मीद की जा रही थी किन्तु आतंकवादी बार-बार स्थानीय लोगों और केंद्र सरकार को चुनौती देते रहे हैं। समय-समय पर भारतीय सेना द्वारा ठोस कार्रवाई करते हुए आतंकियों को जवाब भी दिया जाता रहा है और अलग-अलग मिशन के तहत घाटी में दहशतगर्दियों का खात्मा भी किया जाता रहा है । जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता को आतंकवादियों द्वारा टारगेट किया गया है। जिसमें बीजेपी के स्थानीय नेता मेराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया गया है। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन नेता और आतंकियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मेराजुद्दीन मल्ला जम्मू-कश्मीर के बारामूला म्युनिसिपल कमेटी वाटरग्राम के उपाध्यक्ष हैं और बीजेपी के सदस्य भी हैं। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार सुबह जब मेराजुद्दीन बस्ती में सड़क पर पैदल जा रहे थे तो उस वक्त कुछ अज्ञात लोग उन्हें कार में अगवा कर ले गए। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। बीजेपी के कश्मीर प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के इलाके से किसी अज्ञात शख्स ने भाजपा नेता मल्ला को किडनैप किया है। कुछ लोगों का कहना है कि मल्ला मंगलवार देर रात से ही गायब हैं।
बता दें कि जुलाई के पहले हफ्ते में ही बांदीपुरा के स्थानीय भाजपा नेता शेख वसीम बारी को आतंकवादियों ने गोलियों से छलनी कर मार दिया गया था। इस आतंकी फायरिंग में शेख वसीम के पिता और भाई की भी मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पिछले दिनों सरपंच अजय पंडिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। सरपंच अजय पंडिता का संबंध कांग्रेस पार्टी से था।