Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

पहले साधू के भगवा गमछे का उड़ाया मजाक, फिर कर दी बेरहमी से हत्या

  1. मेरठ में एक मंदिर के सेवादार की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया , परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अर्थी को सड़क पर रखकर आज जमकर हंगामा किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने एक समुदाय विशेष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाया ।जिसके बाद मुआवजे और स्थानीय थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र का है ।

दरअसल मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में एक मंदिर के सेवादार को अशोभनीय टिप्पणी के विरोध की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी । एक विशेष समुदाय के युवक ने मंदिर के सेवादार कांति प्रसाद पर धर्म को लेकर टिप्पणी की ।सेवादार ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी अनस ने बुजुर्ग सेवादार की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बुजुर्ग खुद तहरीर लेकर थाने पहुंचा । पीड़ित का मेडिकल भी कराया गया ।जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सेवादार की मौत पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई ।आरोपी युवक पर पहले मारपीट और फिर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।वही कांति प्रसाद के परिजन भी स्थानीय थाना पुलिस पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर नाराज नजर आए। विहिप यही कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर मामले को तूल दे दिया है हंगामे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि विहिप कार्यकर्ता एक वर्ग विशेष के लोगों पर साथ ही स्थानीय पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close