Breaking NewsTop Newsप्रदेशराजस्थान
Trending

Sachin Pilot ने कहा Congress के लिये बहुत काम किया पर BJP में शामिल नहीं होऊंगा

राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने पार्टी से बगावत करने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilo) को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में उनके शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि उन्होंने इससे साफ इंकार किया है. ताजा जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे.

सचिन पायलट ने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए बुहत काम किया, पर मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा.’

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजनैतिक लड़ाई में कांग्रेस ने सचिन पायलट से वो सब छीन लिया, जो पिछले 6-7 वर्षों में कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने हासिल किया था. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक सचिन पायलट को पार्टी से नहीं निकाला है, न हीं सचिन पायलट ने अभी तक पार्टी छोड़ने की बात की है. सचिन पायलट पर कांग्रेस ने जो कार्रवाई की है, उससे पार्टी के कई नेताओं ने असंतोष जाहिर किया है.जिसमें शशि थरुर जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close