Top Newsमनोरंजनसिनेमा
Trending

अभिनेता नवाजुद्दीन के है कई महिलाओं से संबंध, पत्नी ने खोली पोल

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया उर्फ अंजना आनंद किशोर पांडे ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो जब वे नवाज को डेट कर रही थीं, तब उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर था। यहां तक कि शादी के बाद भी नवाज के अफेयर्स का सिलसिला बंद नहीं हुआ। बता दें ये बातें उन्होँने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहीं ।

गौरतलब हो कि दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी, लेकिन आलिया और नवाजुद्दीन के रिश्ते एक बार तब फिर सुर्खियों में आये जब मई में आलिया ने नवाज को ईमेल एयर व्हाट्सऐप पर लीगल नोटिस भेजकर उनसे तलाक की मांग की ।
इससे पहले साल 2017 में नवाज और आलिया के बिगड़ते रिश्ते को लेकर खबरें आई थीं। हालांकि, उस समय दोनों ने इन खबरों का खंडन किया था।

लेकिन इस समय इन खबरों को हवा देने का काम खुद नवाज की पत्नी दे रही हैं। उनका कहना है कि वे नवाज को 2003 से जानती हैं। वे कहती हैं- हमने लिव इन में रहना शुरू कर दिया था। उनका भाई शम्‍स भी साथ रहता था। हमने एक फिल्म में साथ काम किया था। धीरे-धीरे हमें प्यार हुआ और एक-दूसरे से अटैच हो गए।
फिर हमारी शादी हो गई। समस्याएं शुरुआत से ही थीं। लेकिन मैंने सोचा कि मैं इन्हें रोक दूंगी। हालांकि, 15-16 साल बीतने के बाद भी मेरी मानसिक प्रताड़ना बंद नहीं हुई।

आलिया ने नवाज के ऊपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स रखने का भी आरोप लगाया और कहा कि मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जब हम डेट कर रहे थे और हमारी शादी होने वाली थी, तब नवाज किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। इसे लेकर शादी से पहले और बाद में हमारा खूब झगड़ा हुआ इतना ही नहीं उन्होँने ये भी कहा कि जब मैं प्रेग्नेंट थी तो चेकअप के लिए मुझे खुद कार ड्राइव करके जाना पड़ता था। मेरी डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं पागल हूं और पहली ऐसी महिला हूं, जो डिलीवरी कराने के लिए अकेली आई हूं। जब मैं लेबर पैन में थी, तब मेरा पति मेरे साथ नहीं था। वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था। मैं सब जानती थी, क्योंकि मेरे पास फोन बिल के स्टेटमेंट आते थे।

इसी इंटरव्यू में आलिया ने यह खुलासा भी किया कि एक बार नवाज के भाई ने उनपर हाथ उठाया था। आलिया ने कहा- नवाज के दो-तीन भाई हैं, जो पूरी तरह मेंटल हैं। उनके पास दिमाग नहीं है और जिस तरह के माहौल में वे बड़े हुए हैं, उसने उन्हें ऐसा बना दिया।।उनके परिवार में महिलाओं की बिल्कुल इज्जत नहीं है। वे जब चाहें तब, महिलाओं को पीटने लगते हैं। उनके भाई अयाज ने अपनी और दूसरों की बीवियों की पिटाई की। वह मुझे भी पीटना चाहता था। उसने एक बार मुझे चांटा मारा था।

मेरी बेटी को लेकर कोई बड़ी बात हो गई थी, जिसके खिलाफ मैंने आवाज उठाई। मैंने इससे पहले कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं नबोला। मैं इस बारे में बाद में बात करूंगी। मुझे सिर्फ इसलिए चांटा मारा गया, क्योंकि मैंने विरोध किया था। इसके साथ ही उन्होँने नवाजुद्दीन पर कभी साथ ना देने का भी आरोप लगाया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close