Breaking NewsTop Newsनई दिल्लीराजनीतिराजस्थान

सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया गया, समर्थकों को भी हुआ नुकसान

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के युवा चेहरे सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही खींचतान के परिणाम‌ आखिरकार जनता के सामने आने शुरू हो गए हैं । जिसमें राज्य के लगभग 80 से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है तथा कांग्रेस पार्टी ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटा दिया है । गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से बगावत के चलते सचिन पायलट को यह नुकसान उठाना पड़ रहा है । सचिन पायलट के साथ ही उनके दो समर्थक मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा पर भी गाज गिरी है। जिससे पार्टी नेतृत्व ने इन दोनों को भी मंत्री पद से हटा दिया है।

सचिन पायलट की जगह गोविंद सिंह दोतासारा को पार्टी ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। वहीं उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ काम करने को लेकर राजी भी नहीं थे और ना ही इस बारे में पार्टी हाईकमान से चर्चा कर रहे थे । जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने बागी सचिन पायलट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है और उसके समर्थक विधायकों को भी पार्टी हाईकमान ने सख्त संदेश देने का प्रयास किया है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close