Breaking NewsTop Newsदेशवायरल
जान पर खेलकर लोगों को बाढ़ से बचा रहे है बीजेपी के विधायक मृणाल सैकिया
BJP MLA MrinalSaikia Walks in Flood Waters to Rescue People

असम इस समस्या बाढ़ का दंश झेल रहा है, लोगों के सामने वैश्विक महामारी कोरोना और बाढ़ दोनों की खतरा बनकर दिखाई दे रहा है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन ऐसे समय में असम सरकार के एक विधायक ने जो काम किया है वह हर जगह तारीफ बटोरने का काम कर रहा है । दरअसल बीजेपी विधायक मृणाल सैकिया सुदूर गांवों में बाढ़ के पानी में आधे डूब चुके गांवों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
Flood is creating havoc in my constituency..we have been rescuing stranded people from interior places. pic.twitter.com/pNqOTKYuS5
— Mrinal Saikia (@MrinalS66742364) July 12, 2020
असम की बाढ़ से के 24 जिलों के 2,015 गांवों में 13 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय में विधायक सैकिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बाढ़ के पानी में एक पट्टे पर बिठाकर लोगों को राहत कार्य टीम के नाव के पास ला रहे हैं. वो बाढ़ में लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं. उनका यह वीडियो गुवाहाटी से 264 किलोमीटर दूर उनके विधानसभा क्षेत्र खुमताई का है. सोशल मीडिया पर उनके प्रयासों की काफी सराहना हो रही है.
Glad to see our boys feeding the flood affected people in the https://t.co/kVdS2dvJC3 mobile kitchen has been feeding people since yesterday evening. pic.twitter.com/KFJt3m4Vg4
— Mrinal Saikia (@MrinalS66742364) July 13, 2020
सैकिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘बाढ़ से मेरे विधानसभा क्षेत्र में तबाही मची हुई है. हम बहुत भीतरी इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. गांव की अर्थव्यवस्था में पालतू जानवरों का बड़ा योगदान है. आज, मैं कई जगहों पर फंसी हुई हजारों बकरियों को बचाकर खुश हूं.
Flood is creating havoc in my constituency..we have been rescuing stranded people from interior places. pic.twitter.com/pNqOTKYuS5
— Mrinal Saikia (@MrinalS66742364) July 12, 2020
बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने उनके इस कारनामे की जमकर तारीफ की।