Breaking NewsTop Newsदेशवायरल
Trending

जान पर खेलकर लोगों को बाढ़ से बचा रहे है बीजेपी के विधायक मृणाल सैकिया

BJP MLA MrinalSaikia Walks in Flood Waters to Rescue People

असम इस समस्या बाढ़ का दंश झेल रहा है, लोगों के सामने वैश्विक महामारी कोरोना और बाढ़ दोनों की खतरा बनकर दिखाई दे रहा है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन ऐसे समय में असम सरकार के एक विधायक ने जो काम किया है वह हर जगह तारीफ बटोरने का काम कर रहा है । दरअसल  बीजेपी विधायक मृणाल सैकिया सुदूर गांवों में बाढ़ के पानी में आधे डूब चुके गांवों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।

असम की बाढ़ से  के 24 जिलों के 2,015 गांवों में 13 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।  ऐसे समय में विधायक  सैकिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बाढ़ के पानी में एक पट्टे पर बिठाकर लोगों को राहत कार्य टीम के नाव के पास ला रहे हैं. वो बाढ़ में लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं. उनका यह वीडियो गुवाहाटी से 264 किलोमीटर दूर उनके विधानसभा क्षेत्र खुमताई का है. सोशल मीडिया पर उनके प्रयासों की काफी सराहना हो रही है.

सैकिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘बाढ़ से मेरे विधानसभा क्षेत्र में तबाही मची हुई है. हम बहुत भीतरी इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. गांव की अर्थव्यवस्था में पालतू जानवरों का बड़ा योगदान है. आज, मैं कई जगहों पर फंसी हुई हजारों बकरियों को बचाकर खुश हूं.

बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने उनके इस कारनामे की जमकर तारीफ की।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close