Life Styleसोशल मीडिया

घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिये अंश फाऊंडेशन ने आयोजित किया वेबिनार

अंश फाउंडेशन द्वारा समाज में तेजी से बढ़ती एक समस्या ” घरेलू हिंसा ” पर शाम 7.30 बजे फेसबुक पेज पर वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसकी वक्ता प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मीनाक्षी सिंघल जी रहीं । डॉक्टर मीनाक्षी सिंघल कानपुर की प्रसिद्ध मनोवोज्ञानिक है । उन्होंने अंश फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को घरेलू हिंसा के विषय में समझाया । कैसे हमें पता नही चलता है और ये समस्या निम्न स्तर से गंभीर स्तर तक पहुंच जाती है । विश्व में 75 से 80 % महिलाएं इसका शिकार होती है । यह मानिसक , सामाजिक , आर्थिक किसी भी रूप में हो सकती है ।

 

डॉक्टर मीनाक्षी जी ने दो कहानियों के माध्यम से घरेलू हिंसा का अर्थ समझाया। कई लक्षणों एवं रोकथाम के विषय में बताया जिससे इसके बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है या हम इसके लिए आवाज़ उठा सकतें है ।

घरेलू हिंसा आजकल की सामान्य समस्या हो गयी है और लॉकडाउन में इनकी संख्या दोगुनी होगयी है । इस सेशन में अधिक मात्रा में महिलाओं की भागीदारी रही यह सत्र बहुत ही लाभदायक रहा । अंश फाउंडेशन द्वारा उनके फेसबुक पेज समय समय पर सामाजिक हित में ऐसे वेबिनार का आयोजन कराया जाता है । जिससे लोगों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close