Breaking NewsTop Newsक्राइमगुजरातराजनीतिवायरल

बीजेपी मंत्री के बेटे ने महिला पुलिसकर्मी को धमकाया, कहा तुम्‍हारी मां-बहन के साथ तुम्हें यहां 365 दिन खड़ा करा दूंगा ।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक महामारी के दौरान देशभर में कार्यरत कोरोना वारियर्स की सेवा भावना को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते रहें हैं । साथ ही, कोरोना वारियर्स के खिलाफ कोरोना फैलाने की अफवाह को लेकर कुछेक इलाकों में कोरोना वारियर्स का विरोध होने पर पीएम मोदी ने देशवासियों को ऐसा नहीं करने की अपील भी की थी । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी की इस तरह की अपील का मजाक उड़ाया जा रहा है उनके ही गृह राज्य गुजरात में। सूरत के वराछा इलाके में कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क घूमने वाले युवकों को महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने पकड़ा था । इन युवकों के बचाव में सूरत से विधायक एवं राज्‍य सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री किशोर कानाणी के पुत्र प्रकाश कानाणी आए और महिला पुलिसकर्मी से अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए उसके दोस्तों को ना रोकने के लिए कहने लगे । मंत्री पुत्र प्रकाश कानाणी व महिला कांस्‍टेबल सुनीता यादव के बीच तकरार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है ।

पूरे भारत में पीएम मोदी की कोरोना वारियर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापन वाली अपील का उनके ही गृह राज्य में अपमान और भाजपा मंत्री के बेटे द्वारा महिला पुलिसकर्मी से बदतमीजी का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवकों ने मंत्री पुत्र का दोस्‍त होने का पावर दिखाया और मंत्री पुत्र प्रकाश कानाणी भी एमएलए गुजरात लिखी कार लेकर घटना स्थल पर पहुंचे थे जिससे महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव से उनकी कहासुनी हुई। इस दौरान प्रकाश कानाणी और उसके दोस्‍तों ने उसे देख लेने की धमकी दी तथा धमकाते हुए कहा कि तुम्‍हारी मां व बहन के साथ तुम्हें यहां 365 दिन खड़ा करा देंगे। महिला पुलिसकर्मी ने भी मंत्री के बेटे को जवाब देते हुए बोल दिया था कि, वर्दी कानून की है, तेरे बाप की दी हुई नहीं है। जिस पर कानूनन कार्यवाही की गई है।

खबर है कि इस घटना के बाद महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने इस्‍तीफा दे दिया है । घटना के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूरत पुलिस आयुक्‍त आर बी ब्रम्‍हभट्ट ने उपायुक्‍त स्‍तर के अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते गुजरात राज्‍य में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश है तथा मास्‍क नहीं लगाने पर 200 रु का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हुए हैं।

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close