Breaking Newsमहाराष्ट्रराजनीतिसिनेमा
महाराष्ट्र राज भवन के 16 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हुए क्वारेंटाइन

बेशक कोरोनावायरस ने सम्पूर्ण विश्व के साथ भारत में भी कोहराम मचाया हुआ है । अगर भारत में कोरोना का जिक्र किया जाए तो सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से सबसे ऊपर महाराष्ट्र का नाम आता है । अब महाराष्ट्र के राजभवन में 16 कर्मचारियों के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने से महाराष्ट्र के प्रशासनिक विभाग में अफरातफरी मची हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के राजभवन में एक जूनियर इलेक्ट्रिशियन कोरोना पॉजिटिव मिला था । जिसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। राजभवन में कुल 100 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसमें से कुल 55 से 57 लोगों की रिपोर्ट आ गई है और करीब 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
महाराष्ट्र में अब तक 246600 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिनमें एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 99202 है। राज्य में 136985 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 10116 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। मुंबई में कोरोना वायरस के कहर की बात की जाए तो यहां कुल मामलों की संख्या 91,457 हो गई। बीएमसी के अनुसार, यहां वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,241 हो गई है ।
गौरतलब है कि कल शनिवार देर रात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । साथ ही वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा के बंगले को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रेखा के घर का एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसके बाद बीएमसी ने बंगले को सील करते हुए आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है ।