Breaking NewsTop Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का बंगला किया सील, सुरक्षाकर्मी को हुआ था कोरोना वायरस

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है । ‌जिसके चलते कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी ने चारों तरफ हाहाकार मचाया हुआ है । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई से एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है । बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के बंगले को बीएमसी द्वारा सील‌ कर दिया गया है । बीएमसी ने बंगले के बाहर नोटिस चिपका कर पुरे इलाके को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। मुंबई में अदाकारा रेखा का बंगला बांद्रा के बैंड्सटैंड एरिया में है। बंगले के बाहर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद बीएमसी ने तुरंत बंगले को सील करते हुए पुरे इलाके को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

कुछ दिन पहले एक्टर आमिर खान के घर के एक नौकर की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । बता दें कि बॉलीवुड में निर्माता-निर्देशक करण जौहर तथा बोनी कपूर के घर के नौकरों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। इनसे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर तथा एक्टर किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । ये सभी अब बिल्कुल स्वस्थ बताए जा रहे हैं ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close