Breaking NewsTop Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्विट करके दी जानकारी

77 वर्षीय बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार अमिताभ बच्चन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि वो पहले भी रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए कोविड-19 टेस्ट करवाने और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात अपने चाहने वालों को कही है। बिग बी कहा कि पिछले 10 दिन में मेरे सम्पर्क में रहने वाले लोग टेस्ट कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
बता दें कि लगातार कुछ महीनों से बॉलीवुड से बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर मिलती रही है । वरिष्ठ फ़िल्म कलाकार ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान, वाजिद खान आदि गत महीनों में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ।