Top Newsउत्तर प्रदेशक्राइमराजनीति
Trending

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर में मिठाइयां बांटी गई

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।
खबर है कि एसटीएफ की गाड़ी कानपुर ला रही थी। तब रास्ते में गाड़ी पलट गई और विकास दुबे ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की । इस दौरान विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कानपुर से करीब दो किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है।

साभार -एएनआई

इस घटना के बाद कानपुर वासियों ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की और गांव में मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की, वहीं कानपुर हत्याकांड के दौरान घायल हुए जवान अजय कुमार कश्यप ने भी पुलिस के इस कदम की सरहाना की और कहा कि अब जाकर मुझे सूकुन मिला।

बता दें कि कल ही विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौंप दिया। कल गिरफ्तारी के बाद पुलिस विकास दुबे से लगातार पूछताछ कर रही थी। इस दौरान उसने कई बड़े खुलासे भी किए थे।

विकास दुबे ने बताया था कि वह आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शवों को जलाना चाहता था। इसलिए शवों को जलाने के लिए शवों को एक जगह इकट्ठा किया गया था और तेल का इंतजाम भी कर लिया गया था। विकास ने पुलिसकर्मियों के संपर्क में होने की बात भी कबूली थी। विकास दुबे ने कहा कि हमें सूचना थी कि पुलिस सुबह आएगी। मगर पुलिस रात में ही छापेमारी के लिए आ गई थी और वह गया था कि पुलिस एनकाउंटर कर देगी। इसलिए वह भाग गया था ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close