Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमनई दिल्ली

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका, सीबीआई जांच की मांग

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश का फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे कल उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था । जिसे यूपी एसटीएफ कानपुर ला रही थी । जानकारी के अनुसार, आज सुबह रास्ते में एक दुर्घटना में एक पुलिस गाड़ी पलट गई और विकास दुबे ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर भागने का प्रयास किया और पुलिस फायरिंग में विकास दुबे मारा गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर की पुष्टि कर दी गई है । बता दें कि याचिका कल देर रात गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी जिसमें याचिका दायर करने वाले वकील घनश्याम उपाध्याय ने विकास दुबे का एनकाउंटर किए जाने की आशंका जताई थी।


वकील घनश्याम उपाध्याय का कहना है कि वो सुप्रीम कोर्ट से आज ही सुनवाई की मांग करेंगे। कल‌ दायर दाखिल याचिका में विकास को एनकाउंटर से बचाने की मांग की गई थी तथा विकास के घर, मॉल को ढहाने के मामले में FIR दर्ज करने और पूरे मामले की जांच CBI को सौंपने की भी मांग की गई थी। याचिका में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की गई है। कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में आशंका जताई गई थी कि यूपी पुलिस विकास का एनकाउंटर कर सकती है। इसलिए विकास दुबे ने मध्य प्रदेश पुलिस को खुद ही गिरफ्तारी दी ताकि मुठभेड़ से बच सके।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close