Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशवायरल

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हुई लॉकडाउन लागू करने की घोषणा

भारत देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे रोजाना हजारों की संख्या में मरीजों को इलाज की जरूरत पड़ रही है । बहुत से राज्यों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है । बेशक देश भर में अनलॉक-2 की प्रक्रिया के तहत लोगों की आर्थिक स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा हो किन्तु कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या अब कुछ जगह पर राज्य सरकारों को लॉकडाउन फिर से लागू करने पर विवश कर रही हैं। बिहार में पटना समेत 11 जिलों में कल से लॉकडाउन लागू किया जाएगा । साथ ही , उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में दोबारा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। राज्य में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक दोबारा लॉकडाउन लागू किया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। अधिक जानकारी के लिए आदेश का सूचना पत्र संलग्न है ।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 32 हजार 362 हो गई है। हालांकि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों के मुकाबले ठीक हैं। राज्य में फिलहाल 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 862 है। उत्तर प्रदेश में आज रिकॉर्ड 1248 नए मामले दर्ज हुए हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close