Breaking Newsक्राइमजम्मू-कश्मीरराजनीतिवायरल
जम्मू-कश्मीर में बेखौफ आतंकियों ने अब भाजपा जिलाध्यक्ष, उनके पिता और भाई की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा जिले में आज शाम को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके परिवार को अपना निशाना बना लिया। आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बंदीपोरा स्थित भाजपा नेता शेख वसीम के आवास पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा जिलाध्यक्ष शेख वसीम, उनके पिता वसीर अहमद और भाई उमर शेख की मौत हो गई ।
कश्मीर के आईजी ने कहा कि परिवार को 8 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ नहीं था। चूंकि भाजपा नेता शेख वसीम का घर और दुकान दोनों ही साथ में है। पीएसओ को पहली मंजिल पर बैठने की अनुमति थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात 7 सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं। राम माधव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बांदीपुरा में आतंकवादियों द्वारा युवा बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके भाई , पिता की हत्या से हैरान और दुखी हूं।
कश्मीर विंग के प्रभारी मंजूर भट ने इसकी पुष्टि करते हुए उनके परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह बेहद कायराना हरकत की है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पिछले दिनों सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। अजय पंडिता का संबंध कांग्रेस पार्टी से था ।