Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिवायरल
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे मामले में दरोगा केके शर्मा और चौबेपुर थाने के एसओ विनय तिवारी को किया गया गिरफ्तार

2 जुलाई की रात उत्तर प्रदेश के बिकरु गांव में बदमाश विकास दुबे को पकड़ने निकली यूपी पुलिस के 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद से ही राज्य सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है । विकास दुबे अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है और पुलिस प्रशासन पर लगातार लापरवाही बरतने के आरोप लगते जा रहे हैं । इन्हीं आरोपों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इलाके के थानेदार विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिवारी के अलावा दरोगा केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, तिवारी पर शहीद डीएसपी देंवेंद्र ने गैंगस्टर विकास तिवारी का बचाव करने का आरोप लगाया था। अब तक हुई पुलिस जांच में भी यह बात सामने आई है कि बदमाश विकास दुबे ने दरोगा केके शर्मा को फोनकर पुलिस टीम को गांव में आने से रोकने के लिए कहा था। बता दें कि कल मंगलवार को चौबेपुर थाने के सभी 68 कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रहे एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव त्रिपाठी को सरकार ने कल ही हटाकर पीएसी भेज दिया था। लखनऊ में बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कानपुर की घटना में जो भी शामिल हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें पछतावा होगा ।
कल देर रात पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया था । हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अमर की ऑटोमैटिकगन और एक बैग बरामद कर लिए हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक पुलिस से लूटी गई तीन पिस्टल बरामद हुई है। इनमें दो पिस्टल कल फरीदाबाद में पकड़े गए तीन आरोपियों से बरामद की गईं। एक पहले कानपुर में बरामद हुई थी। पुलिस से लूटी गई एके 47 और इंसास रायफल अब तक बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद के एक होटल में विकास दुबे के आने की सूचना पुलिस को मिली थी किन्तु पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही वह वहां से भाग निकला । दिल्ली की कोर्ट में विकास दुबे द्वारा सरेंडर करने की सूचना पर काम करते हुए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में पुलिस विकास और उसके गुर्गों की तलाश में लगी हुई है । उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाश विकास दुबे पर इनामी राशि 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में यह इनामी राशि किसी अपराधी पर अब तक का सबसे बड़ा इनाम है ।