Breaking NewsTechनई दिल्लीमध्य प्रदेशवायरलसोशल मीडिया
अंश फाउंडेशन ने “जनसंपर्क एवं डिजिटल चुनौतियां” विषय पर आयोजित किया वेबिनार

अंश फाउंडेशन एवं PRSI ( पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया ) द्वारा ” जनसंपर्क एवं डिजिटल चुनौतियों ” वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसके वक्ता प्रोफेसर के. जी . सुरेश जी ( डीन , स्कूल ऑफ मास मीडिया UPES एवं पूर्व महानिदेशक , IIMC ) रहे ।
इसके अंतर्गत प्रोफेसर केजी सुरेश जी ने आज के समय मे पब्लिक रिलेशन के महत्व को समझाया । पब्लिक रिलेशन 24×7 का कार्य है । किसी भी संस्था , व्यक्ति विशेष के लिए पब्लिक रिलेशन की क्या महत्वता है । डिजिटल प्रारूप में किस तरह पब्लिक रिलेशन कार्य कर रहा है । आजकल के डिजिटल स्वरूप में हमें अपने प्लेटफार्म का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है कि हम जो प्लेटफार्म जनसम्पर्क के लिए प्रयोग कर रहें है उसकी ऑडियंस क्या है जैसे ट्विटर पर बौद्धिक , इंस्टाग्राम पर यूथ इसी प्रकार हर प्लेटफार्म को समझना चाहिए । मीडिया लिटरेसी होनी चाहिए ।
अनेक उदाहरणों द्वारा सुरेश जी ने युवाओं को संबोधित किया । जिससे सेशन में युवाओं का विशेष योगदान रहा । मास कम्युनिकेशन से जुड़े छात्रों ने भी कई प्रश्नों का हल प्रोफेसर सुरेश जी द्वारा पाया । यह बहुत ही लाभदायक सेशन रहा ।
बता दें अंश फाउंडेशन द्वारा समय समय पर सामाजिक हित में ऐसे वेबिनार का आयोजन किया जाता रहता है जिससे समाज को प्रेरणा मिले। अंश फाऊंडेशन की संस्थापिका अंजली गुप्ता ने ऐसे आयोजनों पर कहा है कि उनका उद्देश्य समाज को सकारत्मक उर्जा के साथ प्रेरित करना है और वह इसी दिशा में प्रयासरत हैं ।