
भारत-चीन सीमा पर तनाव का असर सीधे तौर पर देश में भी देखने को मिल रहा है । भारतीय सैनिक सीमा पर तैनात होकर चीनी सेना के मंसूबों को नाकामयाब करने में लगे हुए हैं । साथ ही, देश के भीतर हमारे नागरिक भी अब चीन की विस्तारवादी नीति का अपने-अपने तरीकों से विरोध करने लगे हैं । भारत की शान हीरो साइकिल ने चीन को एक बड़ा झटका दे दिया है। हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल ने बताया कि उन्होंने चीन के साथ 900 करोड़ रुपए का व्यापार रद्द कर दिया है। पंकज मुंजाल की इस घोषणा को सीधे चीन पर ट्रेड स्ट्राइक माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हीरो साइकिल हर साल लगभग 300 करोड़ का कारोबार चीन के साथ करती है। जिसमें हीरो साइकिल की तरफ से हाईएंड साइकिल निर्माण के लिए चीन से काफी पार्ट्स आयात किए जाते हैं। इस समय 900 करोड़ के ऑर्डर चीन को दिए गए थे, जिन्हें अब हीरो ने रद्द कर दिया है। इन पार्ट्स को जर्मनी में तैयार किया जाएगा। जर्मनी में अब हीरो साइकिल अपना पलांट लगाएगा ताकि भविष्य में जर्मनी से पूरे यूरोप में हीरो के साइकिल सप्लाई भी किए जाएंगे ।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने पिछले सप्ताह 59 चाइनीज ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है तथा देश के कुछ व्यापारिक संगठन भी चाइनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए अपने-अपने स्तर पर मुहिम चला रहे हैं । देशभर में चल रही चीन के सामान के बहिष्कार की मुहिम का समर्थन करते हुए हीरो साइकिल ने 900 करोड़ रुपए के आर्डर को रद्द करने का फैसला लिया है । देश का जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेह लद्दाख में भी गए थे । जहां उन्होंने गलवान घाटी में हुई झड़प में घायल जवानों से मुलाकात की और जवानों को संबोधित करते हुए पड़ोसी देश चीन को भविष्य में भारत से मुकाबला ना करने की चेतावनी भी दी ।