Breaking NewsLife Styleमहाराष्ट्रवायरल

महाराष्ट्र का यह गोल्डमैन 3 लाख रुपए का सोने का मास्क पहनता है

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है । ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझाव के अनुसार हमारी सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा मास्क पहनने की अनिवार्यता पर जोर दे रहे हैं । ताकि लोगों में फैल रहे संक्रमण को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके । आपको जानकर हैरानी होगी कि महाराष्ट्र के पुणे में शंकर कुराडे नामक शख्स जो गोल्डमैन के नाम से प्रसिद्ध है ने कोरोना से बचने के लिए सोने का मास्क बनवाया है । गोल्डमैन शंकर सामान्य दिनों में भी अपने शरीर पर तकरीबन 3 किलो सोना पहनते हैं। जिसमें गले में मोटी-मोटी सोने की चेन, हाथों की दस उंगलियों में सोने की ही अंगुठियां और कलाई में पहने हुए ब्रेसलेट भी सोने के बने होते हैं ।

तकरीबन साढ़े पांच तोले के वजन के बराबर इस मास्क को तैयार करने में लगभग 3 लाख रुपए का खर्च आया है । कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस मास्क को भारत का सबसे महंगा मास्क बताया जा रहा है। शंकर कुराडे का कहना है कि उनके परिवार के सदस्यों को भी गोल्ड पसंद है। अगर वे लोग भी सोने का मास्क चाहेंगे, तो बनवा देंगे। गोल्डमैन का मानना है कि बेशक गोल्ड का मास्क कोरोना संक्रमण रोकने में असमर्थ हो मगर जब मास्क पहनना ही है, तो क्यों न अपना शौक पूरा करते हुए मास्क पहना जाए। शंकर ने हाल ही में एक इंटरव्यु में बताया था कि कोल्हापुर में एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए टीवी पर देखा था तो मेरे मन में भी गोल्ड का मास्क बनवाने का आइडिया आया । सोने के मास्क में सांस लेने के लिए बारीक छेद बने हुए हैं। कोरोना से बचाव के लिए यह पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close