Breaking NewsTop NewsTravelWorldविदेश
पाकिस्तान में एक ट्रेन हादसे में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक दुखद घटना की जानकारी मिली है जिसमें एक पैसेंजर ट्रेन की सिख श्रद्धालुओं से भरी वैन से टक्कर हुई है । रेलवे अधिकारियों ने एक्सीडेंट की वजह बिना गेट वाली रेलवे क्रासिंग माना है । तेज रफ्तार शाह हुसैन एक्सप्रेस की सिख श्रद्धालुओं से भरी वैन से टक्कर हुई है । इस हादसे में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पंजाब के शेखूपुरा में फरूकाबाद में हुआ है। जानकारी के अनुसार कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन शेखूपुरा जा रही थी, तभी वह वैन में जा भिड़ी। इसमें कई सिख श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि सभी सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब से मत्था टेककर लौट रहे थे ।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया है । रेल मंत्री शेख रसीद ने इस घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं । घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और राहत एवं बचावकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है ।