Breaking NewsTop Newsनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के एक ट्वीट पर भड़के सिख, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी ने मांफी मांगने का भेजा नोटिस

चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के पति और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के एक ट्वीट का सिखों ने बड़े स्तर पर विरोध किया है। सिखों ने इस आपत्तिजनक ट्विट को लेकर अनुपम खेर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही सिखों की भावनाएं आहत करने के लिए तुरंत माफी मांगने और विवादास्पद ट्वीट हटाने के लिए कहा है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर द्वारा टवीट करने पर उन्हें कानूनी नोटिस भेज कर इस कोताही के लिए तुरंत माफी मांगने और विवादास्पद टवीट हटाने के लिए कहा। कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह ने बताया कि अनुपम खेर ने गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े उस्तति के दोहे ‘सवा लाख से एक लड़ाऊँ’ को तोड़ मरोड़ कर इसे ‘सवा लाख से एक भिड़ा दूं’ कर दिया है । इस तरह दोहे को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी इस कार्रवाई से दुनिया भर के सिखों में रोष फैल गया है।
कमेटी ने अपने मनोरिटी सैल के चेयरमैन जसविंदर सिंह जौली के माध्यम से अनुपम खेर को नोटिस भेज कर विवादास्पद ट्वीट तुरंत डिलीट करने और सिख कौम से माफी मांगने के लिए कहा हैं । चेयरमैन जसविंदर ने बताया कि हमें कुछ जगहों से जानकारी मिली है कि अनुपम खेर ने एक टवीट कर इसकी माफी मांगी है पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास कोई माफी नहीं पहुंची है। अतः अनुपम खेर को लिखित रूप से दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी व सिख संगत से माफी मांगनी होगी अन्यथा हम उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे ।
दिल्ली बीजेपी सिख प्रकोष्ठ के सह-संयोजक जसप्रीत सिंह माटा ने धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर एफआईआर दर्ज करने को लेकर शिकायत दर्ज की है। जसप्रीत माटा का कहना है अनुपम खेर द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के कहे बचनों को तोड़-मरोड़ के गलत ढंग से पेश करना सरा सर गलत व निंदनीय है। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों ने जहां श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसकी लिखित शिकायत दी है।
अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से आनन-फानन में न सिर्फ अपना विवादित ट्वीट हटा दिया है बल्कि एक नया ट्वीट कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखा है कि वे क्षमाप्रार्थी हैं। इसके साथ ही उन्होंने गलती सुधारते हुए गुरु साहिब के शब्दों को सही तरीके से भी लिखा है ।