Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमवायरल
उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हुआ हमला, 8 पुलिसकर्मी शहीद तथा 7 हुए घायल

प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी है जिसमें सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। यह घटना शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव की बताई जा रही है जिसमें फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं । घायल पुलिसकर्मियों का रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।
यूपी पुलिस विकास दुबे नामक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए विकरू गांव में गई थी जहां हमलावरों ने अचानक छतों से पुलिस पर गोलियां बरसाईं हैं । कानपुर में एनकाउंटर वाली जगह से कुछ दूर एक और एनकाउंटर हुआ है जहां पुलिस ने तीन अपराधियों को मार गिराया है । पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये तीनों अपराधी विकास दुबे के सहयोगी हैं जो पुलिस पर हुए हमले के दौरान विकास दुबे के साथ थे ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विकास दुबे एक खूंखार अपराधी है जिस पर 2003 में शिवली थाने में घुसकर तत्कालीन श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता संतोष शुक्ला की हत्या का आरोप लगा था। बाद में वह इस केस से बरी हो गया था। 25000 रुपए के इनामी बदमाश विकास दुबे पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है । इसके खिलाफ 60 में से करीब 53 हत्या के प्रयास के मुकदमे चल रहे हैं ।
सूचना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स ने गांव पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है । किंतु दबिश देने गई पुलिस टीम पर अचानक हुए इस हमले के दौरान पुलिस संभल पाती तब तक विकास दुबे भाग निकला । आशंका जताई जा रही है कि जरूर बदमाशों को पुलिस की दबिश देने की जानकारी पहले से ही मिल गई थी, इसलिए बदमाशों ने इतने बड़े स्तर पर पुलिस से बचने के लिए बंदोबस्त किया हुआ था । यूपी पुलिस के डीजीपी एच सी अवस्थी ने कहा कि बदमाशों को पुलिस के आने की भनक कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है । सीएम योगी ने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव और डीजीपी के लगातार संपर्क में बने हुए हैं ।
मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम….
1-देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव, एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर