Breaking NewsTop Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रसिनेमा
बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्राफर सरोज खान का मुंबई में हुआ निधन

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार देर रात मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में 1:52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया । 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में सरोज खान को सांस लेने में परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था । पिछले दिनों उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । सरोज खान लंबे समय से डायबिटीज़ और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं । मुंबई के चारकोप कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा ।
सरोज खान की उम्र 72 साल थीं। उन्होंने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी सहित बॉलीवुड के कई कलाकारों को डांस सिखाया
तथा 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था। सरोज खान ने मात्र 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों मेें काम करना शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म नजराना थी जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था। सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था ।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के लिए यह एक बड़ा झटका है । पिछले कुछ महीनों के दौरान ही वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर, मशहूर कलाकार इरफान खान और युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जैसे दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ।