Breaking NewsTop NewsTravelदेशव्यापार

भारतीय रेलवे ने नई भर्तियों पर लगाई रोक, बेरोजगार युवा हुए चिंताजनक

कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी ने भारत के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हर वर्ग को प्रभावित किया है । देश में पहले से ही दिन-प्रतिदिन बेरोजगार युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही थी कि कोरोना वायरस ने देश के सभी विभागों की आर्थिक स्थिति को गहरा झटका दिया है । जिससे अब पढ़े-लिखे युवाओं के लिए नई भर्ती हेतू आवेदन करना आसान नहीं होगा । पिछले दिनों आर्थिक संकट का सामना करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि कुछ समय के लिए राज्य में नई भर्तियां निकालना संभव नहीं होगा । आज भारतीय रेलवे की तरफ से भी एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों के अलावा अन्य पदों पर भर्ती करना संभव नहीं होगा ।

रेलवे ने भविष्य में नई भर्तियों पर रोक लगाने का ऐलान करते हुए कहा है कि पिछले दो साल के दौरान सृजित किए गए नए पदों की समीक्षा की जाएगी और साथ ही 50% पदों को सरेंडर भी किया जाएगा। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगले आदेश तक नए पदों की बहाली नहीं होगी । केवल सुरक्षा संबंधी पदों की भर्ती को लेकर छूट दी गई है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है जिस कारण दो महीने से अधिक समय से रेलगाड़ियों का संचालन पूरी तरह बंद रहा है। मई के दूसरे सप्ताह में स्पेशल ट्रेन के रूप में आंशिक संचालन जरूर शुरू हुआ है। किंतु पिछले दिनों रेलवे की तरफ से घोषणा की गई थी कि 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। अतः रेलवे को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और अभी कहना मुश्किल है कि कब तक स्थिति सामान्य हो सकती है । यही वजह है कि रेलवे ने अपने खर्च में कटौती का फैसला किया है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close