Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीति

प्रियंका गांधी वाड्रा को एक महीने में खाली करना होगा सरकारी बंगला

केंद्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है।
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार 1 अगस्त तक प्रियंका गांधी को अपना लोधी रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करना होगा।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला उनके पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद मिला था। सरकारी बंगला उन्हें एसपीजी सुरक्षा की वजह से मिला हुआ था । पिछले वर्ष मोदी सरकार द्वारा गाँधी परिवार को दी गई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली गई थी और उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा की सुविधा दी गई थी। नियमानुसार अब तक उन्होंने सरकारी आवास खाली नहीं किया था। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के नई दिल्ली स्थित आवासों से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है और अतः अब प्रियंका गांधी को इसी कारण सरकारी आवास भी छोड़ना होगा। चूंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकसभा के वरिष्ठ सांसद हैं। इसलिए केन्द्र सरकार इन दोनों के सरकारी आवास खाली नहीं करा सकती है । मंत्रालय के इस नोटिस पर प्रियंका गांधी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close