Breaking NewsTop Newsक्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने किया सरेंडर

आज बुधवार को एक महिला सहित 17 नक्सलियों ने कलेक्टर दीपक सोनी के सामने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वालों में प्रमुख नक्सली की अगर बात की जाए तो इनमें एक-एक लाख रुपए के इनामी नक्सली तेलाम भीमा और तेलाम चैतू, संतू कुंजाम और मंगल भास्कर शामिल हैं । प्रशासन के लिए यह राहत भरी खबर है कि इतनी बड़ी संख्या में कलेक्टर के सामने सरेंडर किया है।
सरेंडर करने वालों का कहना है कि करीब चार साल पहले 2016 में गांव से उनको जबरदस्ती नक्सली ले गए थे। वहां उनसे पुल तोड़ने और सड़कें कटवाने, विस्फोटक लगाने जैसे काम लिए जाते थे ताकि प्रशासन और ग्रामीणों के बीच एक लंबी दूरी बनी रहे। इन सबसे परेशान होकर वे आंध्र प्रदेश भाग गए थे और वहां बोर गाड़ी का काम करने लगे, किन्तु नक्सलियों ने उन्हें वहां भी तंग करना शुरू कर दिया था । इसलिए उन्होंने प्रशासन के सामने सरेंडर करने की योजना बनाई और वे घर लौट आए।

नक्सलियों के सरेंडर करने के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी डॉ० अभिषेक पल्लव, डीआईजी सीआरपीएफ डीएन लाल मौजूद रहे । कलेक्टर दीपक सोनी ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों से कहा कि तुमने अब तक जो पुल और सड़कें तोड़ी हैं, उनको तुम ही लोग बनाओ। प्रशासन इसके लिए संसाधन उपलब्ध कराएगा। साथ ही उन्हें आगे रोजगार देने का भी आश्वासन दिया गया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को प्रशासन की तरफ से 10-10 हजार रुपए की सहायता दी गई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close