Breaking NewsTop Newsजम्मू-कश्मीरदेश

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, तीन जवान घायल तथा एक नागरिक की भी मौत

सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की टीम पर आंतकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज बुधवार की सुबह सीआरपीएफ 179 बटालियन की एक टीम पेट्रोलिंग पर थी। रेबन इलाके में सीआरपीएफ की पार्टी पर फायरिंग की गई। आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हमारे तीन जवान घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
घात लगाए बैठे आतंकियों द्वारा अचानक किए गए इस हमले में सीआरपीएफ 179 बटालियन के एक जवान शहीद तथा तीन जवान घायल हो गए हैं तथा मुठभेड़ के दौरान अपने परिवार के साथ मौजूद एक नागरिक के मारे जाने की भी खबर है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ‘सोपोर में मॉडल टाउन में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। कुछ जवानों के घायल होने तथा एक जवान शहीद, एक आम नागरिक के निधन की सूचना मिली है । इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है।’ कश्मीर ज़ोन पुलिस ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया है कि सोपोर में हुए आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की जान गई है, वहीं तीन जवान घायल हुए हैं। इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को भी आतंकवादियों ने बड़गाम स्थित 50 आरआर कैंप पर ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, ग्रेनेड कैंप पर नहीं गिरा था जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ था। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था । गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत जून के महीने में 48 आतंकी मार गिराए गए हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close