Breaking Newsदेशमहाराष्ट्रसिनेमा
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के घर तक पहुंचा कोरोना वायरस, परिवार सहित सेल्फ क्वारंटाइन हुए आमिर खान

कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी जिसकी दुनिया में अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है, ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। भारत में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस से संक्रमित अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब यह बीमारी आमिर खान के घर तक पहुंच चुकी है । एक्टर आमिर खान के घर के एक नौकर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जिससे आमिर खान और उसके परिवार के सदस्य हैरान हैं । आमिर खान ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उनके घर का स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। घर के अन्य सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट करवाने पर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं अभी अपनी मां का कोविड-19 टेस्ट करवाने लेकर जा रहा हूं। कृपया भगवान से प्रे कीजिये कि उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आए। आमिर खान ने बीएमसी और कोकिलाबेन हॉस्पिटल को सपोर्ट करने और उनका अच्छे से ध्यान रखने के लिए धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में निर्माता-निर्देशक
करण जौहर तथा बोनी कपूर के घर के नौकरों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद बोनी कपूर और उनकी बेटी जाहन्वी कपूर, ख़ुशी कपूर 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन में थें। इनसे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर तथा एक्टर किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।