Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीति

कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी का डटकर मुकाबला कर रहे देश
के कोरोना वारियर्स तथा चीन के खिलाफ सीमा पर तैनात भारतीय सेना की बहादुरी को ध्यान में रखते हुए कल शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं । पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कल शाम मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे । पीएम मोदी का यह संबोधन लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी के बीच होगा । ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे ।

गौरतलब है कि सोमवार की रात 59 चीनी ऐप्स पर मोदी सरकार ने बैन लगा दिया है । चीन पर तकनीकी प्रहार का फैसला जारी होने के बाद माना जा रहा है कि इस संबोधन में वह चीन को लेकर भी बड़े ऐलान कर सकते हैं। साथ ही, आज सोमवार को अनलॉक-2 के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, तो कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी पीएम मोदी जनता से अपील कर सकते हैं ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close