Breaking NewsGamesTechTop NewsWorldदेशवायरलविदेशसोशल मीडिया

मोदी सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स बैन करने का लिया फैसला

गलवान घाटी में भारत के जवानों की शहादत से पूरे भारत देश की जनता आहत हुई थी । भारत की जनता ने देश की एकता का परिचय देते हुए अपनी समझ-बूझ से चाइनीज सामान का बहिष्कार करना शुरू किया ही था कि अब भारत सरकार ने भी जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का निर्णय लिया है । जानकारी के मुताबिक, चाइनीज ऐप्स पर समय-समय पर आरोप लगते रहे हैं कि ये आपका डाटा चोरी करती हैं। इसीलिए भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया है ।

टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप्स को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप्स भी शामिल हैं।सरकार ने उन 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है जो भारत की संप्रभुता-अखंडता, रक्षा तथा सांस्कृतिक विरासत को नुक्सान पहुंचा रही थीं ।
गौरतलब है कि भारतीय इंजीनियर और शिक्षा सुधारवादी सोनम वांगचुक ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से देश के नागरिकों से चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की योजना पर चर्चा की थी जिसमें चाइनीज ऐप्स, साफ्टवेयर, चिकित्सकीय यंत्र , इलैक्ट्रोनिक यंत्र इत्यादि के बारे में अलग-अलग समय निर्धारित करते हुए चाईनीज सामान का बहिष्कार करने तथा भारतीय सामानों के विकल्प पर विचार करने का आह्वान किया था ।

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close