Breaking NewsTop Newsजम्मू-कश्मीरदेशराजनीति
90 वर्षीय अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (90) ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैं ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देता हूं । मैंने हुर्रियत के सभी घटकों को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है ।”
जानकारी के अनुसार, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का गठन 9 मार्च, 1993 को कश्मीर में अलगाववादी दलों के लिए एक राजनीतिक मंच के रूप में इस्तेमाल करने के लिए किया गया था । 90 साल के सैयल अली गिलानी कई सालों से नजरबंद है तथा उम्र की अधिकता के चलते उनकी तबियत भी खराब होने की खबर सामने आती रहती है । गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने के बाद यहां की राजनीति में लगातार उठा-पटक देखने को मिल रही है बहरहाल, यहां अब तक की सियासत का यह सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है ।