Life Styleसोशल मीडिया

अंश फाउंडेशन ने ” प्राणिक हीलिंग “पर आयोजित किया वेबिनार

 

 

 

जानी मानी स्वयंसेवी संस्था अंश फाउंडेशन ने ” प्राणिक हीलिंग ” विषय पर श्वेता राय द्वारा फेसबुक पेज पर वेबिनार का आयोजन किया गया ।

इस वेबिनार को श्वेता राय जो कि एक ” प्राणिक हीलर ” एवं ” योगगुरु ” भी हैं । उन्होंने अंश फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को प्राणिक हीलिंग के विषय में बताया यह वैज्ञानिक उपचार की पुरानी कला है । जिसमें बिना दवाओं के लोगों का उपचार होता है । इसमें विशेष ऊर्जा के आधार पर शरीर की नकारात्मक ऊर्जा एवं बीमारी पैदा करने वाले कारकों को दूर किया जाता है । जिसमें चक्रों का विशेष महत्व होता है जो शरीर के विभिन्न भागों पर कार्य करतें है और इनके माध्यम से शरीर के भागों में प्राण ऊर्जा का प्रवाह होता है जो कि प्राकृतिक एवं द्वितीयक स्त्रोतों से उत्पन्न की जाती है । प्राण ऊर्जा के प्रवाह से नकारात्मक कारकों को शरीर से दूर किया जाता है । लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है ।

 

चिंता एवं तनाव आजकल की सामान्य समस्या हो गयी है जिससे अधिक मात्रा में लोगों की भागीदारी रही यह सत्र बहुत ही लाभदायक रहा । अंश फाउंडेशन द्वारा उनके फेसबुक पेज समय समय पर सामाजिक हित में ऐसे वेबिनार का आयोजन कराया जाता है । जिससे लोगों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close