Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मिला मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) की तबीयत खराब चल रही है। सांस की दिक्कत और बुखार आने पर लालजी टंडन को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। लालजी टंडन की कोरोना जांच भी की गई थी जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी । ऐसे में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लालजी टंडन से पहले आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। लालजी टंडन की नियुक्ति के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया था। माना जा रहा है कि लालजी टंडन की अनुपस्थिति की वजह से मध्‍य प्रदेश में राजभवन का काम प्रभावित हो रहा था जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से आनंदीबेन पटेल को अतिरिक्त कार्यभार के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद मध्य प्रदेश राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल भी तेज हो गई है। संभावना है कि आज सोमवार को आनंदीबेन पटेल भोपाल आकर राजभवन में शपथ लेंगी । कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 जून तक मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्रियों के नामों की अंतिम सूची लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए हुए हैं। दिल्ली से नामों पर मुहर लगते ही मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार की तैयारियां तेज हो जाएंगी। अब यह तय माना जा रहा है कि इस सप्ताह कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, तो आनंदीबेन पटेल ही मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को लगभग सौ दिन पूरे चुके हैं, लेकिन कैबिनेट पूरी तरह गठित नहीं हो पाई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close